• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

लोकसभा 2019 की आहट शुरू, केंद्रीय मंत्री उमा भारती दिखीं झाँसी के अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों के बीच:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | नगर निकाय चुनाव के सम्पन्न होने के बाद अब राजनैतिक दल आगामी लोकसभा 2019 की तैयारी में जुट गए हैं | इसी के चलते आज झाँसी-ललितपुर की स्थानीय सांसद तथा केंद्रीय मंत्री उमा भारती आज स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के बीच नजर आयीं | यहां उन्होंने आज विकास भवन में जिला विकास समन्वय तथा निगरानी समिति (दिशा) की अध्यक्षता करते हुए कई दिशा-निर्देश जारी किये |
उन्होंने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियो के मध्य संवाद हीनता ना होने की बात कही | उन्होंने रानीपुर में पुनः हथकरघा उधोग को शुरू करने के आदेश दिए | उन्होनें खेत तक पानी पहुंचाने के लिये सिंचाई विभाग की अधूरी योजनाओं को पूरा कराने के लिए सूचीबद्ध करने के निर्देश दिये | उन्होने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,विद्युतीकरण तथा सिंचाई योजना के कार्यो पर सख्त नाराजगी जाहिर की, उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही से योजना का लाभ अधिक से अधिक गरीब जन तक नहीं पहुंचा है।
इस मौके पर राजयसभा सांसद डॉ चंद्रपाल सिंह यादव, जालौन सांसद भानू प्रताप वर्मा, झाँसी-सदर विधायक रवि शर्मा,गरौठा विधायक जवाहर राजपूत, बबीना विधायक राजीव पारीक्षा, मेयर रामतीर्थ सिंघल, सांसद डॉ. जगदीश सिंह चौहान, प्रतिनिधि मऊरानीपुर विधायक सहित मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, एसएसपी, अपर आयुक्त श्रीमती उर्मिला सिंघल, ए. दिनेश कुमार, डीएफओ डॉ. एम.के शुक्ला आदि मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

 

Jhansidarshan.in