लगातार विवाह घरों में होती चोरियाँ, तीसरी आँख के बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली
झाँसी | जनपद के विवाह घरों में तीसरी आँख की नजर के बाद भी लगातार चोरी की घटनाएं घटित हो रहीं हैं | इन चोरी की घटनाओं पर गौर करने की बात यह है की घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद होने के बाद भी पुलिस के हाथों आरोपी बचकर निकल जाता है और पुलिस के हाथ खाली के खाली ही रह जाते हैं | बीते वर्ष में लगभग दर्जन भर विवाह घरों में चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी हैं लेकिन पुलिस एक भी चोरी की घटना का खुलासा नहीं कर सकी | कल देर रात नबावाद थाना क्षेत्र के एक विवाह घर में हुई चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद होने के बाबजूद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं |

नबावाद थाना क्षेत्र अंतर्गत रजनी विवाह घर में कल दतिया गेट बाहर शारदा का बाग़ निवासी स्व जयप्रकाश खरे की पुत्री दिव्या के विवाह समारोह का आयोजन था | विवाह समारोह के मौके पर परिजन सहित समस्त रिश्तेदार वैवाहिक कार्यों में व्यस्त थे | इसी दौरान विवाह घर के अंदर दो अज्ञात लडकियां प्रवेश कर गयी और रिश्तेदारों के साथ मिलकर अपने आप को उनका करीबी दर्शाने लगीं | इसी दौरान मौका पाते ही उन युवतियों ने लाखों की नकदी तथा गहनों से भरे पर्स को उठा लिया और विवाह घर से निकल गयीं | कुछ समय बाद जब पर्स में से कुछ समान की जरूरत पड़ी तो पर्स गायब था | लाखों की कीमत का पर्स गायब देखकर सभी के होश उड़ गए | सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाह घर के सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों को खंगाला | जिसमे दो अज्ञात युवतियां दिख रहीं हैं | एक पर्स ले जाते हुए तो दूसरी रिश्तेदारों को अपनी बातों में उलझाते हुए दिखाई दे रही है | घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद होने के बावजूद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं |
रिपोर्ट-=आयुष साहू
-neeraj sahu