• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पुलिस की निष्क्रियता देख चोर हुए सक्रिय बोल रहे हैं ढाबे पर धावा : रिपोर्ट- दयाशंकर साहू

मोंठ/झाँसी -थाना पूॅछ क्षेत्र के खकल निवासी प्रमोद पुत्र गंगा प्रसाद के घर में तीन लोग पति पत्नी बच्चे  कमरे में सो रहे थे,  व उसके पिताजी दूसरे घर में लेटे थे तभी रात्रि में अचानक अज्ञात चोरों द्वारा उसकी platina मोटरसाइकिल up 92 डब्लू 0464 एक सोने की जंजीर, दो अंगूठी, बिंदिया व पायल, चांदी का सिक्का, नगद धनराशि  लेकर अज्ञात चोर चंपत हो गए, जब सुबह उसकी पत्नी 4:30 बजे के आस आस जागी तो उसने दरवाजा खोला तब पता चला कि चोरो ने कमरे का ताला लगाकर बंद कर दिया था, ग्रह स्वामिनी ने फोन करके अपने भतीजे को सूचित किया, जिसपर उसने आकर कमरे का ताला तोड़ा, वही इसी क्रम में ग्राम चितगुंवा में संतराम सिंह पुत्र वीर घुनन्दी के घर रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई, जिसमें lcd एक सिलेंडर ₹6000 नगद निकाल कर ले गए, जंजीर दो अंगूठी सोने की पायल बिछिया आदि व वही ग्राम के ही लालजी कुशवाहा पुत्र भंवरसिंह के यहाँ से 50 ग्राम चांदी की पायल 10 ग्राम तोड़िया आदि अज्ञात चोर लेकर चंपत हो गए 3 लोगों ने लिखित रूप से संबंधित थाना पुलिस को सूचना देख अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीकृत कराया।

EDIT DHERENDRA RAYKWAR   

Jhansidarshan.in