बबीना में पत्रकार पर हुए हमले पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में किया मुकदमा दर्ज:JMCअध्यक्ष मौके पर मुकेश वर्मा:NEERAJ SAHU
बबीना (झांसी)। अपराधियांे पर लगाम लगाने के लिए योगी सरकार बाचनवध है। अवैध खनन इस समय जोरो पर है और समय-समय पर प़त्रकार बन्धु सरकार को अपनी कलम के माध्यम से सरकार को अवगत कराते रहते है। बबीना के पत्रकार विनोद तिवारी उर्फ पण्डा ने अभी अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए अपनी कलम से कुछ कार्य किये थे। इसको कुछ लोगों ने उन्हें अपना रंजिषन षिकार बनाया और फोन पर जान से मारने की धमकी दी । घटना स्थल बबीना क्षेत्र के बबलू के खेत पर सुकवा तिराहे के पास विनोद पण्डा को सुरेन्द्र ठाकुर, महेन्द्र पुत्र राम सिंह, विजय पुत्र सुरेन्द्र, रोहित यादव पुत्र महेष, षुभम यादव पुत्र रामजी, निवासीगण सभी कस्बा बबीना क्षेत्र ने एक राय होकर पत्रकार विनोद पण्डा के ऊपर हमला कर दिया एवं कार मंे डालकर ले गये और जान से मारने की धमकी दी। मारपीट करने के साथ-साथ पत्रकार के कपड़े भी फाड़ दिये। इसी बीच मारपीट के समय पत्रकार को मोबाइल फोन गिर गया। जैसे-तैसे पत्रकार ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए अपराधियों के विरूद्ध 147, 148, 342, 323, 504, 506, 427 की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की । वहीं झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेष वर्मा ने भी पत्रकार विनोद पण्डा के पास मिलकर मामले को उच्चधिकारियों तक पहुंचाया ।