मोंठ/झाँसी – थाना शाहजहांपुर क्षेत्र के ग्राम जेरा निवासी एक महिला ने एक व्यक्ति पर छेड़खानी का आरोप लगाया है, मामले के बारे में बताया जा रहा है कि ग्राम जेरा निवासी काल्पनिक नाम रजनी पत्नी हीरेन्द्र ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपनी भैंसों को पानी पिलाने जा रही थी, तभी गांव का ही एक युवक नितेश पुत्र थानसिंह आया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा, जब उसने इसका विरोध किया तो वह उसको जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया, पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर दफा 354,352 व 506 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया।