• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जुआ खेलते, जुआरी पकड़े और फिर : रिपोर्ट- धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झाँसी – थाना शाहजहांपुर में पानी की टंकी के पास से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार जुआरियों को दबोच लिया। बताया जा रहा है कि दोपहर के समय मुखबिर ने सूचना दी कि पानी की टंकी के पास कुछ जुआरी जुआ खेल रहे है, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचे तो जुआरी पुलिस को देखकर भागने लगे, जिसपर पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी करते हुए जुआरियों को दबोच लिया, जिसमें कालीचरण पुत्र रघुनंदन, जितेंद्र पुत्र भागीरथ, सदानंद उर्फ सोनू नामदेव पुत्र नवल किशोर, खेमराज कुशवाहा पुत्र गोविंददास निवासीगण शाहजहांपुर जिनके पास से कुल 6600 रु बरामद हुये, जुआ माल फड़ से 6600 रुपए व जामा तलाशी में 1700 रु बरामद हुए,  पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर चालान कर दिया।

EDIT DHERENDRA RAYKWAR 

Jhansidarshan.in