मोंठ/झाँसी – थाना चिरगाँव क्षेत्र के ग्राम करगुवा में बाइक से खेत पर जा रहे एक किसान में दूसरे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रमाशंकर पुत्र रामखेत उम्र 32 वर्ष निवासी करगुवा बाइक से अपने खेत पर जा रहा था, तभी सामने से आ रही एक बाइक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए टोल प्लाजा की एंबुलेंस द्वारा झांसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा घायल का इलाज किया जा रहा है।