झाँसी । झाँसी देश में प्रदेश में BJP की सरकार है और सरकार का उद्देश्य की किसी तरह से काली कमाई बंद हो l इसी के तहत देश के प्रधानमंत्री ने नोटबंदी की थी l जिसकी काफी आलोचना हुई थी लेकिन उम्मीद भी थी कुछ अच्छा होगा l आज झांसी में आगरा, कानपुर आयकर विभाग ने एक साथ झांसी के प्रतिष्ठित व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर कार्यालय पर एवं घरों पर छापेमार कार्रवाई की l यह कार्यवाही पूरी तरह से गोपनीय रखी गई है l झांसी के कई बड़े-बड़े व्यापारी और व्यापारियों में हलचल की स्थिति देखी गई वही दूसरी ओर जिन व्यापारियों के यहां छापे नहीं पड़े फोन पर एक दूसरे से हालचाल पूछते रहे l इससे शहर में व्यापारियों के मध्य हड़कंप की स्थिति देखने को मिली l आगरा कानपुर कि आयकर विभाग की टीम ने सुबह सुबह कई दुकानदारों प्रॉपर्टी डीलरों एवं नामी-गिरामी आधा दर्जन के लगभग प्रतिष्ठानों पर छापा मारा l छापेमारी की कार्रवाई करते हुए जरूरी दस्तावेज मोबाइल फोन बेसिक फोन और सभी जरूरी कागजात की सघन चेकिंग की l बताया गया है कि सिविल लाइन में डॉ. आर.बी. गुप्ता, प्रॉपर्टी डीलर रमाकांत वर्मा, किशोरी शरण सरावगी, प्रसन्ना एजेंसी जैन बंधु, विवेक दत्त स्वामी ,गुरजीत सिंह चावला ,राजेंद्र सिंह चावला ट्रांसपोर्ट, वाले आदि के घरों में प्रतिष्ठानों में कानपुर, आगरा आयकर विभाग की टीम ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई की है l इस कार्यवाही से शहर में बन रही धड़ाधड़ बिल्डिंग एवं काली कमाई पर भी अंकुश लगेगा l
neeraj sahu