एरच (झांसी)! देश में चलाया जा रहा स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में नगर पंचायत एरच द्वारा भाग लिया गया है जिसके तहत नगर को साफ बनाने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं और नगर के लगभग सभी मुहल्लों की सफाई कराई जा रही है जिसके लिये नगर पंचायत द्वारा रात दिन प्रयास कर नगर को सुन्दर बनाने का भी प्रयास है नगर पंचायत अध्यक्ष श्री महेश मुखिया द्वारा आज नगर के कई मुहल्लों में सफाई अभियान चलाया गया और ट्रैक्टर के माध्यम से कूड़ा नगर के बाहर किया गया है उन्होने बताया की नगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है और उन्होने लोगों से सफाई अभियान में हिस्सा लेकर सहयोग की अपील की है।
इस मौके पर लेखा लिपिक धर्मेन्द्र बाजपेयी, ब्रान्ड अम्बेसडर रमाकान्त सोनी, अंकित विदुआ, जकीउद्दीन, महेश, राजेश उदैनियां, राजेन्द्र, जिब्राइल, ओमप्रकाश, अभिलाष, विवेक तिवारी,
बच्चू चैरसिया, मदन, आदि रहे।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच
Edit – Dheerendrarayakwar
सफाई अभियान जोरों पर — रिपोर्ट – रोहिणी सोनी
