मोठ (झांसी)-एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा भृष्टाचार को बंद कर ने की बात की जाती है तो वहीं मामला तहसील मोठ के co आफिस का है जहां पर आफिस के बाबू के द्वारा धडल्ले से रुपए लेकर काम करने का आरोप लगाया है यहाँ तक कि बाबू के द्वारा रूपये लेकर मुकदमा दर्ज व लायसेंस न्यूरावल आदि के लिए रूपये लेकर काम करने का आरोप लगाया गया है
पूरा मामला
तहसील मोठ में क्षेत्र अधिकारी आफिस में बैठे कैलाशबाबू के द्वारा अपनी बर्दी का पूरा इस्तेमाल किया जा रहा है और तो और पैसे लेकर कैलाश बाबू के द्वारा कुछ भी करा लिया जाता है वहीं पर सेसा ग्राम के युवक ने बाबू पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2000 से लेकर ₹5000 तक दो बाबू को पैसा और किसी पर भी कोई भी मुकदमा लगवा सकते हो एक और मामला सामने आया था जो लायसेंस रिन्यूवल बल का था जिसमें फाइल देखने व आगे भेजने के लिए200से लेकर500रूपये की माँग की जाती है पैसे ना देने पर संबंधित थाने के वापिस लौटाई जाती है या फिर आफिस में ही रख ली जाती है जब रिश्वत लेने के विषय में कैलाश बाबू से जानकारी प्राप्त करना चाहि तो बाबू के द्वारा गोल मटोल जबाब देते हुए कहा जाता है कि आप आफिस से बाहर जाए अब देखना होगा कि क्या कैलाश बाबू के द्वारा भोली भाली जनता को वर्दी का रोब दिखा कर शोषण और रिन्यूवल के नाम पर धन उगाही का काम किया जा रहा है वह बंद होगा और वर्दी पर दाग को जिला के अधिकारियों के द्वारा धोया जाता है या फिर कैलाश बाबू के द्वारा वर्दी का रौब दिखा भोली भाले लोगों से रिन्यूवल आदि में धन उगाही का काम होता रहेगा