• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की जानकारी दी — रिपोर्ट – रोहिनी सोनी

एरच (झांसी)! सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री विवाह योजना की जानकारी आज कस्बा एरच में डीपीएम महेश प्रसाद के द्वारा दी गई उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव मुखिया द्वारा दी गई इस मौके पर उन्होने लोगों को योजना में शामिल होने की पात्रता सम्बन्धी जानकारी दी उन्होने बताया की जो पात्र लोग है वह नगर पंचायत एरच में आबेदन कर सकते हैं।
इस मौके पर लेखालिपिक धर्मेन्द्र बाजपेयी, अंकित बिदुआ, रोहित परिहार, विवेक तिवारी,, राजेश उदैनियां, राजेन्द्र , ओमप्रकाश, अभिलाष, महेश , रमाकान्त सोनी ब्रांड अम्बेसडर आदि रहे।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच

Edit – Dheerendrarayakwar

Jhansidarshan.in