• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नशे में कौन नही गीत की दशकों बाद भी धूम

झांसी। नशे में कौन नहीं है मुझे बताओं जरा। शराबी फिल्म के गाने में आजकर शादी विवाह समारोह कार्यक्रमों धूम मचा रखी है। लोग शराब के नशे में टुन्न होकर अपना दुखदर्द कुछ समय के लिए भूलकर जिंदगी के सुखद क्षणों में अपने आप का ढालते है।
शादी विवाह समारोह में लोग बडे ही जोश और उत्साह के जाते हुए देखे जा रहे है। कार्यक्रमों में शरीक होने के लिए अधिकांश लोग अपना एन्जाय शराब का नशा करके करते देखे जा रहे है। इस दौरान दशकों पुराना गीत आज भी धूम मचाए है। लोग कहते है मै शराबी हूं के गीत की तर्ज पर थिकरते हुए मदहोश हालत में देखे जा रहे है। शराब में टुन्न लोगों की संख्या शादी विवाह समारोह कार्यक्रमों के कारण अधिकांश देखने का मिल रही है।

Jhansidarshan.in