एरच (झांसी)! स्वच्छ भारत अभियान के तहत आज नवीन स्वास्थ केन्द्र एरच में सफाई कराई गई जहां पर खुद डाॅक्टर ज्ञानेन्द्र बर्मा द्वारा सफाई का मोर्चा संभाला गया और अस्पताल के अलावा नगर पंचायत एरच के सफाई कर्मचारियों के द्वारा भी सफाई की गई इस मौके पर नगर पंचायत एरच के ब्रान्ड अम्बेसडर रमाकान्त सोनी ने कहा की स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर के सभी सरकारी संस्थानों के अलावा प्राईबेट संस्थानों की भी सफाई एक अभियान चलाकर की जायेगी उन्होने कहा नगर को स्वच्छ बनाने के लिये नगर के लोगों की सहयोग जरूरी है।
इस मौके पर जयकरन बर्मा, नारायण, सीपू यादव आदि रहे।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच
Edit – Dheerendrarayakwar
स्वास्थ केन्द्र में सफाई अभियान — रिपोर्ट – रोहिणी सोनी
