झांसी। थाना पूंछ क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक युवक के घर में घुसकर मारपीट कर दी जिससे वह घायल हो गया। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मामले की जांच कर मामला दर्ज कर लिया है।
अशोक पुत्र रजोले निवासी सेरसा पूँछ ने थाना पूंछ में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि योगेश पुत्र दशरथ अहिरवार ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए घर में घुसकर मारपीट कर दी जिससे वह घायल हो गया। इस घटना की रिपोर्ट पुलिस को दी तो पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई कर दी है। बताया जाता है कि उक्त युवक की मारपीट में चोटें आई जिसके कारण पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 323,504,506,452 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को कहना है कि इस मामले में जांच पडताल की जाएगी उसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।
घर में घुसकर की युवक की मारपीट – रि. उमाशंकर