झांसी। शहर में चोरियों की वारदातें रूकने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस अधिकारी थाना प्रभारियों को भले ही कडे निर्देश हर बैठक में जारी करते रहे लेकिन थानाध्यक्ष और उनके मातहतों को इसका कोई असर नहीं दिख रहा है जिससे चोर बदमाश बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे है।
प्रकाश चंद्र सक्सेना निवासी दिलदार नगर थाना प्रेमनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि पिछले दिनों अज्ञात चोरों ने उसके घर का ताला तोड कर उसके घर से सोने चांदी के जेवरात,घडी, कैमरा, मोबाइल चोरी कर लिया है। इस संबंध में उसने थाना प्रेमनगर में धारा 380, 457 में मामला दर्ज कर लिया है। आय दिन मोटरसाइकिल दुपहिया वाहन, और चार पहिया वाहनों की चोरियों भी लोक स्थान मेडिकल कालेज, बसस्टैण्ड, सीपरी बाजार,रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रों से अधिकांश देखने को मिल रही लेकिन पुलिस इन पर नियंत्रण में असफल हो रही है। चोरों के इन दिनों विवाह घरों के आसपास भी सक्रिय होने की जानकारी हो रही है। शादी समारोह में लोग जैसे ही गाडी खडी करके जाते ही चोर बदमाश उसमें दूसरी चाबी का प्रयोग करके वाहनों को लेकर चम्पत हो जाते है। सर्दी के मौसम का लाभ उठाकर चोर बदमाश सूनसान घरों को अधिकांश निशाना बना रहे है। पुलिस की सक्रियता भी ऐसे स्थानों पर कम देखने का मिलती है जिससे चोरों के हौसले बुलंद रहते है।
रि. उमाशंकर
शहर में चोरों के हौसले बुलंद,पुलिस सुस्त – रि. उमाशंकर