• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

घर में चोरी की घटना की रिपोर्ट पांच दिन बाद दर्ज वाहन चोर भी सक्रिय रिपोर्ट उमाशंकर:रि. उमाशंकर

झांसी । झांसी शहर में चोरियों की वारदातें रूकने का नाम नहीं ले रही है । पुलिस अधिकारी थाना प्रभारियों को भले ही कडे निर्देश हर बैठक में जारी करते रहे लेकिन थानाध्यक्ष और उनके मातहतों को इसका कोई असर नहीं दिख रहा है जिससे चोर बदमाश बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे है ।

प््राकाश चंद्र सक्सेना निवासी दिलदार नगर थाना प्रेमनगर के अंतर्गत दिनांक 30 जनवरी 2018 को थाने में सूचना देते हुए बताया था चोरों ने उसके घर का ताला तोड कर उसके घर से सोने चांदी के जेवरात,घडी, कैमरा, मोबाइल चोरी कर लिया है । इस संबंध में उसने थाना प्रेमनगर में धारा 380, 457 में दि चार फरबरी 2018 को मामला दर्ज कर लिया है ।

आय दिन मोटरसाइकिल दुपहिया वाहन, और चार पहिया वाहनों की चोरियों भी लोक स्थान मेडिकल कालेज, बसस्टैण्ड, सीपरी बाजार,रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रों से अधिकांश देखने को मिल रही लेकिन पुलिस इन पर नियंत्रण में असफल हो रही है । चोरों के इन दिनों विवाह घरों के आसपास भी सक्रिय होने की जानकारी हो रही है । शादी समारोह में लोग जैसे ही गाडी खडी करके जाते ही चोर बदमाश उसमें दूसरी चाबी का प्रयोग करके वाहनों को लेकर चम्पत हो जाते है। सर्दी के मौसम का लाभ उठाकर चोर बदमाश सूनसान घरों को अधिकांश निशाना बना रहे है । पुलिस की सक्रियता भी ऐसे स्थानों पर कम देखने का मिलती है जिससे चोरों के हौसले बुलंद रहते है ।

neeraj sahu

Jhansidarshan.in