झांसी। बुंदेलखंड के झांसी जनपद में आज नवांगतुक जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने कलैक्ट्रेट स्थित कोषागार में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है । नवागतुंक जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी वर्ष 2011 बैच के आईएएस अधिकारी है। वह जनपद बरेली में मुख्य विकास अधिकारी के पद रहे हैं। इसके साथ ही वह रामपुर जनपद में जिलाधिकारी पद पर कार्यरत रहे।
नवागंतुक डीएम ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने उपस्थित अधिकारियों के साथ औपचारिक वार्तालाप करते हुए परिचय प्राप्त किया | डीएम शिव सहाय अवस्थी ने पदभार ग्रहण करने की बाद मंडलायुक्त से मुलाकात करते हुए 2 फरवरी को मुख्य सचिव की होने वाली बैठक के विषय में नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिये। जिसको लेकर विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने 2 फरवरी होने वाली बैठक की तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी।
इस मौके पर सीडीओ ए दिनेश कुमार, एडीएम हरिशंकर, एडीएम विजय बहादुर सिंह, कोषाधिकारी दीपांकर शुक्ला, नगर मजिस्ट्रेट सी पी तिवारी, एसडीएम अनुन्य झा सहित समस्त कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा |
रिपोर्ट-=आयुष साहू