मोंठ/झांसी – थाना पूॅछ क्षेत्र के एरच की ओर रोड जाने वाले मार्ग पर अवैध खनन कर ले जा रहे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा। बताया जा रहा है कि सुबह के टाइम पूॅछ थानाध्यक्ष रूप कृष्ण त्रिपाठी को सूचना मिली कि एक ट्रक अवैध बालू लेकर जा रहा है, जिसपर उन्होंने तुरंत थाने के ही एक उपनिरीक्षक अनुपम मिश्रा को सूचना दी, जिसकी सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध बालू लेकर जा रहे ट्रक को रोक लिया, ट्रक चालक से जब प्रपत्र मांगे तो वह किसी भी प्रकार के प्रपत्र नहीं दिखा सका, जिसपर पुलिस ने ट्रक के खिलाफ धारा 379/411 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया।