• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पांच दोपहिया वाहन, दो तमंचा सहित तीन गिरफ्तार:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | सकरार थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन शातिर वाहन चोरों को पकड़ लिया | पुलिस ने उनके कब्जे से पांच दोपहिया वाहन सहित दो तमंचों को बरामद किया है |
सकरार थानाध्यक्ष मनोज मिश्रा मय हमराह पुलिस बल के साथ वांछित अपराधियों की तालाश एवं क्षेत्रगस्त कस्बा सकरार के लुहारी तिराहे के पास चेकिंग कर रहे थे कि तभी मुखविर द्वारा सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति बंगरा की तरफ से चोरी की मोटर साइकिल से झांसी की ओर आ रहे है | उक्त सूचना पर विशवास करते हुए थानाध्यक्ष सकरार मय हमराह पुलिस बल के साथ उनके आने का इन्तजार करने लगे | कुछ समय बाद पुलिस को तीन व्यक्ति आते दिखायी दिये, जिन्हें पुलिस बल द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया। अभियुक्तों ने पूछताछ पर अपना नाम कृपाल सिंह राजावत नि0 सिरसा दोगडी थाना माधवगढ जिला जालौन, अरूण प्रताप सिंह नि0 परकोटा कस्बा थाना गुरसरायं झाँसी, हरगोविंद नि0 नई बस्ती आवास विकास कालोनी कस्बा थाना गुरसरांय झांसी बताये।
अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 04 मोटर साइकिलें व एक होण्डा स्कूटी, 315 बोर के 02 अदद तमन्चा मय 04 जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं । अभियुक्तगणों ने चोरी की घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि हम लोगों ने बडागांव, चिरगांव व आसपास के क्षेत्र से चोरी की थी जिन्हें हम लोग बेचने के लिये ले जा रहे थे। पुलिस द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना सकरार में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की गयी।

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in

You missed