• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी- सीओ क्राइम सहित 8 पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत्त:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | जनपद के पुलिस विभाग में आज आठ पुलिसकर्मियों का सेवा कार्यकाल समाप्त हुआ | इस अवसर पर एसएसपी जे के शुक्ला ने उनको फूलमाला पहनाकर, उपहार तथा उनके धर्मानुसार धर्मग्रंथ देकर उन्हें सम्मानित किया |
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी क्राइम यशवीर सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी महावीर सिंह, उपनिरीक्षक रामनरेश कठेरिया, एलआईयू एचसीपी रामलखन प्रजापति, एचसीपी श्याम नारायण तिवारी, एचसीपी रामबहादुर, प्रधान परिचालक रेडियो एचसीपी प्रभुदयाल, एचसीपी राजबहादुर सिंह सेवानिवृत्त हुए | इस अवसर पर एसएसपी जे के शुक्ला ने सभी पुलिसकर्मियों को भावभीनी विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in

You missed