झाँसी | आगामी नवंबर माह में मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों के सम्बन्ध में भोपाल स्थित ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर राष्ट्रीय महासचिव दीपक वावरिया के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया | बैठक में उपस्थित कमेटी के कार्यकर्ताओं ने चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने के लिए गहन मंथन किया | राष्ट्रीय महासचिव ने युवाओं पर भरोसा जताते हुए बुंदेलखंड युवा कांग्रेस जोन के प्रदेश अध्यक्ष राहुल राय को मध्य प्रदेश की छत्तरपुर जिले की छः विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी | राहुल राय को छत्तरपुर सहित बिजावर, चंदला, महाराजपुर, मलहारा, राजनगर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है |
रिपोर्ट-=आयुष साहू