भाजपा के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम स्वामी रानी लक्ष्मी बाई अरबन बैंक के “प्रतिनिधि” का चुनाव जीतें
झांसी l बुंदेलखंड भारतीय जनता पार्टी की सरकार निरंतर अच्छे कार्य कर रही है आम जनमानस का सहयोग के साथ-साथ हर चुनाव में विजय रूपरेखा देखी जा रही है l लेकिन अभी हाल ही के चुनाव में संगठन में एकता नहीं देखी गई है l बीजेपी पार्टी के भितरघात के बावजूद रानी लक्ष्मी बाई अरबन को ऑपरेटिव बैंक के चुनाव में भाजपा के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम स्वामी जिला सहकारी बैंक “जिला झाँसी प्रतिनिधि” का चुनाव जीतें । भारतीय जनता पार्टी के पुरुषोत्तम स्वामी पुरजोर वरिष्ठ नेता हैं l वह समय-समय पर बीजेपी के विभिन्न पदों की बड़ी बड़ी जिम्मेदारियां निभा चुके हैं l साथ ही साथ व्यापारिक नेता के साथ ब्राह्मण समाज के विभिन्न पदों के दायित्व को निर्वाहन कर चुके हैं पार्टी के प्रति उनकी कर्तव्य निष्ठा एवं निस्वार्थ भाव से सेवा समर्पण के कारण वह चुनाव जीतने में सफल रहे हैं l
neeraj sahu