बस स्टैंड के फुटपाथ व्यवसाइयों ने अपनी रोजी-रोटी संकट पर बुंदेलखंड क्रांति दल के नेतृत्व में डीएम को सौंपा ज्ञापन, रि. इरशाद मंसूरी
झाँसी l बुंदेलखंड क्रांति दल के कुंवर सत्येंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में झाँसी डी ऍम को आज ज्ञापन दिया गया l
नगर निगम झाँसी द्वारा विगत कई दिनों तक अतिक्रमण हटाने के नाम पर छोटे व्यवसाय करने वाले पथ विक्रेताओं को उनके स्थान से उन्हें हटाया जा रहा है l कई पटरी दुकानदारों की दुकाने तोड़ दी गयी, कई दुकानदारों की दुकाने तोड़ दी गयी, कई दुकानदारों का सामान जाप्त कर लिया गया l जिससे उनके रोजी रोटी पे संकट जिससे दुकानदारों की रोजी रोटी पर संकट आ गया l
आज ज्ञापन देते हुए सभी दुकानदारों ने सरकार से अनिरोध किया की किसी भी दुकानदार को विस्तापित न किया जाये और नगर निगम झाँसी द्वारा विगत कई दिनों तक अतिक्रमण हटाने के नाम पर छोटे व्यवसाय करने वाले पथ विक्रेताओं को उनके स्थान से उन्हें हटाया जा रहा है l कई पटरी दुकानदारों की दुकाने तोड़ दी गयी, कई दुकानदारों की दुकाने तोड़ दी गयी, कई दुकानदारों का सामान जाप्त कर लिया गया l जिससे उनके रोजी रोटी पे संकट आगया आज ज्ञापन देते हुए सभी दुकानदारों ने सरकार से अनिरोध किया की किसी भी दुकानदार को विस्तापित न किया जाये l
neeraj sahu