• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

हमराह संस्थान के जिलाध्यक्ष अंकुर दीक्षित ने सुनी लोगों की समस्याएं

*हमराह संस्थान के जिलाध्यक्ष अंकुर दीक्षित ने जनपद लखीमपुर खीरी के ग्राम साडीनामा मे जनसम्पर्क कर सुनी जनता की समस्या*

लखीमपुर/खीरी – आज दिन मंगलवार को तहसील लखीमपुर मे हमराह एक्स कैडेट एन सी सी जन कल्याण सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष अंकुर दीक्षित की अध्यक्षता मे लखीमपुर के तहसील अध्यक्ष अमरेनद सिह व संस्थान के पदाधिकारियों के साथ ग्राम साडीनामा मे गरीब जनता कि जनसमस्या को सुना व जिलाध्यक्ष ने वहा कि गरीब जनता को विश्वाश दिलाया कि बहुत जल्द सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
जब संस्थान के जिला उपाध्यक्ष व मीडिया की टीम ने जनता से ग्राम के विकास के बारे मे जानकारी ली तो पता चला किसी को कालोनी नही और किसी को राशन कार्ड होने पर भी राशन नही मिला है एव साथ ही ग्राम प्रधान के ऊपर जनता का आरोप कि प्रधान कालोनी के नाम पर 20000 – 20000 की अवैध वसूली करते ।
जब मीडिया की टीम ने ग्राम प्रधान से जानकारी लेनी चाहिए तो ग्राम प्रधान ने कोई भी जानकारी नही दी और कैमरे की नजर से बचते रहे।ग्राम प्रधान के रवैये से साफ पता चल रहा है कि प्रधानमंत्री आवास सपनो को पलीता लगाते नजर आये ।

Edit Dherendra Raykwar

Jhansidarshan.in

You missed