जिला हमीरपुर, कस्बा राठ के रहने वाले मोमिन ने बताया कि उसकी पत्नी आशिया रात को 19 1 2018 में घर का पैसा और सामान लेकर फरार हो गई, मोमिन पेशे से एक ड्राइवर है, जो आधी रात को 3:00 बजे गाड़ी चला कर लौटा और घर का दरवाजा खुलवाया, घर का दरवाजा उसके साले ने खोला, जब मोमिन अंदर गया तो उसने देखा कि उसकी बीवी उसके कमरे में नहीं थी, मोमिन ने यहां वहां ढूंढा जब उसकी बीवी कहीं दिखाई नहीं दी तो उसने अपने साले ताहिर से पूछा तो उसने चौंकाने वाला जवाब दिया साला बोला कि मुझे नहीं मालूम क्या मैं तुम्हारा चौकीदार हूं, जब मोमिन ने अपने कमरे में जाकर देखा तो घर से ₹20000 और कुछ जेवर जो घर में था, वहां पर नहीं मिला मोमिन ने तुरंत फोन लगाकर इसकी सूचना अपनी ससुराल में दी ससुराल वालों ने तो हद ही पार कर दी, जवाब आया कि हमें कोई मतलब नहीं ढूंढ कर लाओ नहीं तो मुकदमे में फंसा देंगे, मैंने जब दो बार अपने साले से पूछा तो साला बातें मारता हुआ रफूचक्कर हो गया, मोमिन ने इसकी सूचना कोतवाली राठ में जाकर दी, Momin अपनी बीवी और घर से गायब सामान को ढूंढने और बीवी को घर वापस लाने के लिए परेशान है,