मोठ/झांसी – वेतन भोगी सहकारी समिति के अध्यक्ष आदर्श इंटर कॉलेज के अध्यापक गोपाल यादव को निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी, निर्विरोध चुने गए समिति के अध्यक्ष की सराहना की, सभी ने मिठाई खिलाकर, माला पहनाकर उनका सममान किया गया, जिसपर उन्होंने पूरी निष्ठा एवं पूरी ईमानदारी के साथ अपने पद की कार्य प्रणाली एवं शिक्षकों के किसी भी समस्या के लिए वह 24 घंटे शिक्षकों के साथ रहने की बात कही हैं, उन्होंने कहा कि सभी लोगों के प्यार और स्नेह के वजह से ही मुझे सभी लोगों ने निर्विरोध समिति का अध्यक्ष चुना है, इस मौके पर आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक चंद्रपाल वर्मा विनोद उमाशंकर पटेल विजय विष्णु गिरी दयाशंकर यादव आदि लोग उपस्थित रहे।