गरौठा झांसी सहकारी समितियो के चुनाव शान्ति पूर्बक सम्पन्न हुए जिसमे भदरबारा सहकारी सामिति पर कान्ति देबी पत्नी हरप्रसाद पटेल ने मदन मोहन पाठक उर्फ गुड्डू पाठक को १बोट. से हराकर बिजय हासिल की बही पर हैबतपुरा सुसायटी पर बर्षा देबी पत्नी अन्नू सिंह निर्बिरोध चुन ली गई और ढिबकई सुसायटी पर मनोज यादब ५मत पाकर बिजयी हुए जबकी अनीता यादब को ४मत मिले और मारकुआ सुसायटी पर जाहर सिंह बिजयी हुए और धनौरा सहकारी सामिति पर रामराजा सिंह बिजयी हुए और ककरबई सहकारी सामिति पर नीलम देबी यादब बिजयी रही और आर ओ बीर सिंह यादब ने कान्ति देबी को प्रमाण पत्र दिया आर ओ बिनीत बिशवकर्मा ने मनोज यादब को प्रमाण पत्र दिया सुनील तिबारी ने जाहर सिंह को प्रमाण पत्र दिया उपजिलाधिकारी गरौठा सुरेन्द्र कुमार ब छेत्राधिकारी ठाकुर दीन पाल सुरछा ब्यबस्था देखते नजर आये कोतबाली प्रभारी एस एन शुक्ला कोतबाली सर्किल की सुसायटी देखते नजर आये थाना अघ्यछ ककरबई अखलेश सिंह अपने सर्किल ककरवई के सुसायटी को देखते नजर आये