राठ जिला हमीरपुर, उत्तर प्रदेश, आज उत्तर प्रदेश के कस्बा राठ काशीराम कालोनी मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, के बारे में नगर पालिका के अधिकारियों ने एक बैठक लगाई जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा सामूहिक विवाह में होने वाले लाभों के बारे में बताया कि किस प्रकार इस स्कीम का लाभ दिया जाएगा इसमें बताया गया कि अगर कोई लड़की गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही है और उसके मां-बाप, उसकी शादी करने में पूर्ण रूप से सक्षम नहीं है तो ऐसी कन्याओं के लिए माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा चलाई जा रही सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत ₹35000 की धन राशि का लाभ दिया जाएगा नगर पालिका के अधिकारियों ने बताया कि इसमें ₹20000 सीधे कन्या के खाते में जाएंगे और ₹10000 की बर्तन और जेवर वगैरा दिया जाएगा व ₹5000 उसके साथी प्रोग्राम में खर्चा किए जाएंगे इस बैठक में नगर पालिका के विभिन्न कर्मचारी व पदाधिकारी मौजूद रहे जिनमें से नगर पालिका eo के के मिश्रा, सेवकराम प्रधान लिपिक, विजय कुमार, आमोद बाबू लिपिक, नगर पालिका r. I ललित कुमार, महेंद्र कुमार, आदि मौजूद रहे।