पूर्व एमएलसी तिलकचंद अहिरवार बसपा से निष्काषित:रिपोर्ट-=आयुष साहू
झाँसी । बहुजन समाज पार्टी के पूर्व एमएलसी तिलकचन्द अहिरवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बसपा से निष्काषित कर दिया गया है ।
बसपा कानपुर-बुंदेलखंड प्रभारी लालाराम अहिरवार ने आज जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व एमएलसी द्वारा लागातार पार्टी विरोधी गतिविधियों ,पार्टी की मेम्बरशिप में हेराफेरी, मेम्बरशिप जमा ना करने, पार्टी द्वारा उन्हें दी गयी बिहार प्रदेश की जिम्मेदारी को ठीक से ना निभाने के चलते बहुजन समाज पार्टी के केंद्रीय यूनिट के निर्देश पर उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया है ।
इस दौरान जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ अहिरवार, झाँसी मण्डल जोन इंचार्ज रविकांत मौर्य, वरिष्ठ बसपा नेता भूपेंद्र आर्या सहित समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
neeraj sahu