• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

किसानों के हित की लड़ाई के लिए गरौठा में सपा का विशाल धरना प्रदर्शन, विधायक सांसद सहित अन्य नेता रहे मौजूद, वर्तमान सरकार के लिए कुछ ऐसा बोले पूर्व गरौठा विधायक दीपनारायण : रिपोर्ट- मुबीन खान

झाँसी गरौठा पूर्ब विधायक दीपनारायण यादव ने आज गरौठा में किसानों की आबाज उठाने के लिये धरना दिया और कहा कि हर समय भगवन ने नाम पर बोट माँगने बाली सरकार हमेसा झूठ बोलती कहा गया बो किसान कर्ज माफी आप ही बतायो जिस रोड में मेरे पारित कराया उस रोड का उद्घाटकन करने पहुँच गए उप मुख्यमंत्री आप ही बतायो कोन ब्यापारी आज खुस है आज देश में प्रदेश में इनकी सरकार है पर क्यु किसान परेशान है अरे हमे आपकी सरकार से नफरत नही हम तो ये जानते हे कि किसान की मदद करो पर आप कहा कर रहे किसान की मदद हमारी लड़ाई ये नही है कि हम आपका विरोध नही कर रहे हम तो किसान के हित के लिए लड़ाई लड़ रहे है हम चाहते है कि हर गरीब की मदद करो पर आप मदद नही कर रहे है इस लिए पूरे उत्तर प्रदेश में आज समाजबादी पार्टी किसान के लिए धरना दे रही है राम के नाम पर बोट माँगने बाले उनके ही माइक निकल।दिए गये कहा बना राम मंदिर मोदी के लिए कहा कि 200000000 युबायो को नोकरी देगे पर आपने नही दी कर्ज माफ उनका किया गया जिहोने बीएमनी की अगर करना था तो सारे किसान का कर्ज माफ़ थे आज कहा गये अटल विहारी जी जो इस पार्टी के नेता थे जिहोने पार्टी बनायीं आज उनका कही चेहरा नही दिखाई देता हम समाज बादी की लड़ाई बस ये ही है कि हर गरीब को रोजगार मिले हर किशन का कर्ज माफ हो हमारी लड़ाई आपकी सोच से है झूठे बादे नही करे युबायो को रोजगार नही दिया आपने कहा गये 15 लाख रुपये गरीब का खाता खुल्बया पर नही आये रूपये

रिपोर्ट मुबीन खान

edit DHEERENDRA RAYKWAR

Jhansidarshan.in

You missed