शर्म करो ! मरता किसान ! योगीराज की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां, लगता है भ्रष्ट हो गया है पूरा शासन : रिपोर्ट – मुवीन खान
झांसी गुरसराॅय: उर्द खरीद केन्द्र पर चल रही है 1000 रूपये प्रति कुन्तल की कमीशनखोरी। कइ्र्र बार लोगों ने इस सम्बन्ध में कई दिन से खरीद केन्द्र पर उर्द बेचने के लिए डेरा डाले किसानों ने उपजिलाधिकारी गरौठा, से शिकायत की इस संदर्भ में न तो उपजिलाधिकारी महोदय ने और न ही गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने गुरसराॅय में चल रहे खरीद केन्द्र के संचालकों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। आपको बता दें कि उक्त केन्द्र पहले केबल कागजों में चल रहा था, किन्तु दिनांक 18 जनवरी 2018 को गुरसराॅय में उपमुख्यमंत्री के आगमन को देखकर उक्त केन्द्र आनन फानन में मौके पर चालू करवाया गया था, किन्तु अब आलम यह है कि जो व्यक्ति कमीशन दे रहा है उसकी तौल हो रही है। और जो कमीशन नहीं दे रहा है वह 19 तारीख से ही लाईन लगाकर खड़ा हुआ है। बाता दें कि विनोद अग्रवाल जो कि उर्द खरीद केन्द्र का काॅटा चला रहे हैं इस सम्बन्ध में सूत्रों से पता चला है कि इस जालसाजी में 5 व्यक्ति हिस्सेदार हैं तथा सभी को अपना अपना कमीशन चाहिए इस लिए किसानों से कमीशन लिया जा रहा है। तथा किसनों को बेबजह परेशान किया जा रहा है। जो वर्तमान विधायक जवाहर लाल राजपूत आने को किसानों का हितैषी बताते थे। आज वो रोते हुए किसान की समस्या को अपनी समस्या क्यों नहीं समझ रहे हैं। वर्तमान विधायक जब विधायक नहीं थे तब और किसान के लिये धरने पर बैठ जाया करते थे पर आज वह विधायक बन गये तो क्यो नही किसान के लिये धरने पर बैठ रहे ।