• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मानवता शर्मसार, रोड पर पहिए के नीचे कुचलता रहा शव, पुलिस को आते आते हो गई सुबह : रि.धीरेंद्र रायकवार

मोंठ/झांसी – झांसी कानपर नेशनल हाईवे मार्ग 27 पर क्षत-विक्षत हालत में एक 25 वर्षीय युवक की मिली लाश, जिसकी पहिचान अंकित पटेल निवासी पटेल नगर उरई बताया जा रहा है, ग्रामीणों के देखने पर ग्रामीणों ने डायल हंड्रेड पुलिस को दी सूचना, सूचना मिलने पर डायल हंड्रेड पुलिस मौके पर पहुँची, सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए, घटना की सूचना मिलने पर हमारे संवाददाता भी मौके पर पहुंचे, जहां इस पूरे मामले पर ग्रामीणों से बातचीत की तो ग्रामीण प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि घटना देर रात की है क्योंकि लाश के ऊपर से सैकड़ों वाहन निकल जाने के बाद लगभग 200 मीटर के एरिया में लाश छतविछत हालत में पड़ी थी,  जहां सूचना के कई घंटों बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुँची, कई टुकड़ों में शव को बटोरकर एक पोटली में एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जब इस संबंध में सीओ आशा पाल से बातचीत की तो उनका कहना है कि यह महज एक एकसीडेंटल केश है, वहीँ इस पूरे मामले पर मृतक के चाचा का कहना है कि युवक दिल्ली में रहकर आईएएस की तैयारी कर रहा था, जो कि दिल्ली से झांसी आया और झांसी से रोडवेज बस से वापस उरई आ रहा था, पुलिस एक्सीडेंटल केस बता रही है, लेकिन केस ने फिर एक नया मोड़ ले लिया है, एक बड़ा सवाल यह भी पैदा होता है कि युवक झांसी से उरई की ओर जा रहा था, लेकिन युवक की लाश उरई से झांसी की ओर जाने वाले हाईवे पर मिली है, वहीं घटना स्थल पर किसी वाहन की आधी टूटी हुई नम्बर प्लेट मिली है, जिस पर यू0 पी0 93 बी ए लिखा है, ऐसे ही कई सवालों ने पुलिस को दुर्घटना और हत्या के मामले में उलझा कर रख दिया है, फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।

EDIT DHERENDRA RAYKWAR 

Jhansidarshan.in