• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

विधानसभा प्रभारी के निधन पर बसपाइयों ने परिवार को दी एक लाख की आर्थिक मदद:रिपोर्ट-=आयुष साहू

मऊरानीपुर | बहुजन समाज पार्टी के मऊरानीपुर विधानसभा प्रभारी राम कुमार श्रीवास के निधन पर बसपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आज उनके परिजनों से मुलाक़ात करते हुए उन्हें सांत्वना दी | इसके साथ ही बसपाइयों ने उनके आश्रितों को एक लाख रुपए की राशि से आर्थिक सहायता की | इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा प्रभारी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया |
इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के कानपुर एवं बुंदेलखंड के मुख्य जोन इंचार्ज लालाराम अहिरवार, झांसी मंडल के मुख्य जोन इंचार्ज रविकांत मौर्य, जिलाध्यक्ष झांसी सिद्धार्थ अहिरवार, पूर्व विधायक माननीय प्रागीलाल अहिरवार जी, झाँसी महानगर अध्यक्ष आनंद साहू सहित समस्त पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे l

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in