गरीब बुंदेलखंड का किसान अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के कारण गल्ला मंडी में लूटने को मजबूर है:रि:सलमान अहमद
झांसी l जनपद \ चिरगाँव l देश में गरीब किसान की स्थिति हमेशा से ही दयनीय रही है l किसान देश की शान है, सिर्फ कहानी किस्से और किताबों में ही कहा गया है l हकीकत में आत्महत्या करता किसान ? पानी ना मिलने वाला किसान ? समस्याओं में घिरा हुआ किसान और उसकी समस्या का समाधान ना होने पाने वाला किसान ! यही सब देखने को मिलता है l इसके लिए सही मायने में जनप्रतिनिधि और अधिकारी दोषी है l
झांसी की स्थिति भी ऐसी ही है यहां किसान बड़ी मेहनत से अपनी किसानी बेचने आता है और सरकारी रेट में धांधली का स्तर बडा ही सवाल खड़ा करता है l हर जगह पुरानी सरकार हो या नहीं सरकार हो सरकारी तंत्र की लूट खसोट जारी है l दुख: की बात यह है कि यह सब बड़े बड़े दावे करने वाली केंद्र में मोदी की सरकार और राज्य में योगी की सरकार की नाक के नीचे हो रहा है l
ऐसा ही कुछ उडद खरीद क्रय केंद्र पर हो रही धांधली सत्ता धारी राजनेताओं के इशारे पर किसानों के साथ किया जा रहा है गैर जिम्मेदार व्यवहार l बता दें कि चिरगाँव में उडद खरीद जारी है और खरीद का समय 31/01/018 तक ही चलेगा लेकिन इस समय उडद खरीद केंद्र पर रिश्वतखोरी और राजनीति का खेल जारी है l लगातार आधिकारी भी नेताओं के दावो में कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहे है कई लोग क्षेत्रीय विधायक के नाम पर भी धांधली का खेल खेल रहे हैं l लेकिन विधायक जी भी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं l जहां एक तरफ नियमों कि माने तो एक टेक्ट्रर पर 25 कोन्टल से ज्यादा की तुलाई नहीं कि जायगी लेकिन 50 से 60 कोन्टल माल खरीद केंद्र पर आ रहा है और किसानों का माल बता कर व्यापारीयो का माल तोला जा रहा है l लेकिन जिलाधिकारी महोदय फिर भी सख्ती नहीं दिखा रहे हैं अगर इसी तरह से रिश्वतखोरी और राजनीति चलती रहगी तो गरीब किसान लूटने, आत्महत्या करने पर मजबूर हो जायगा l
एक और सरकार किसानों से बड़े बड़े वादे करती है लेकिन जमीनी स्तर पर इनकी अधिकारी किसानों को परेशान के लिए ही नए नए तरीके इजाद करते रहते हैं l पता नहीं हमारे देश में किसानों की स्थितियां कब अच्छी होंगी फिलहाल बुंदेलखंड में तो किसानों की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है l