एरच (झांसी)! स्वच्छ भारत अभियान के तहत सड़कों के अलावा स्वास्थ केन्द्र और स्कूलोे को भी सफाई अभियान में शामिल किया जा रहा है नगर पंचायत एरच के ब्रान्ड अम्बेसडर रमाकान्त सोनी के द्वारा नवीन प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर सफाई कराई गई और इस अभियान में केन्द्र में तैनात कर्मचारियों से सहयोग की अपील की गई है।
इस मौके पर डाॅ0 ज्ञानेन्द्र बर्मा, जयकरन, अकरम काजी, जकीउद्दीन, राजेश, अभिलाष, जिब्राइल, ओमप्रकाश, अल्लू खरे, मो0 नाजिम, बब्लू राईन, कल्लू, अंकित विदुआ, गौरीशंकर, आदि रहे।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच
Edit – Dherendra rayakwar