अश्लील फिल्म और पोर्न साइटों पर लगाया जाए प्रतिबंध-एमबीएसएम:रिपोर्ट-=आयुष साहू
झाँसी । वर्तमान समय मे लगातार बढ़ रहे यौन शोषण तथा बलात्कार जैसे कुकृत्यों का कारण बन रही अश्लील फिल्मों तथा पोर्न साइटों पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध लगाने के लिए मेरा भारत सेवा मिशन के सदस्यों द्वारा आज देश के प्रधानमंत्री मोदी तथा यूपी के मुख्यमंत्री योगी को जिलाधिकारी के माध्यम से एक सम्बोधित ज्ञापन भेजा गया । एमबीएसएम में केंद्रीय अध्यक्ष डॉ फिरोज खान ने बताया कि आजकल नबालिग बच्चे स्मार्टफोन द्वारा अश्लील फिल्मों और पोर्न साइटों को लगातार देख रहे हैं । जिससे इनमें गलत मानसिकता पैदा हो रही है । उन्होंने बताया कि कई बार बालात्कार जैसी गम्भीर घटनाओं का कारण यही अश्लील पोर्न साइट बन जाती है । समस्त सदस्यों ने इन साइटों को जल्द से जल्द पूर्ण तरीके से बन्द करने की मांग की । इस दौरान नगर उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, रीतेश गुप्ता, आकाश रायकवार, नवल यादव, अरफाज खान, सुनील जोशी आदि मौजूद रहे ।
