• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

योगी जी नही रूक रही रिश्वतखोरी, नगर पंचायत बाबू की भ्रष्टाचारी, कई बर्षो से जमें है एक ही जगह,एक ही पद पर,

गरौठा/झांसी- गरोठ नगर पंचायत में रमेश बाबू द्वारा भ्रष्टाचारी = कई वर्षों से चल रही है पर आज तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई अभी 6 तारीख लाख की स्वच्छता अभियान में दो मोबाइल लैट्रिन आई थी जिनकी कीमत स्टीमेट में दद 1000000 लाख बताई जा रही थी किर शौचालय आई थे जिनकी कीमत ₹150000 बताई जा रही थी पर इस पर देखा जाए तो रमेश बाबू द्वारा 50 परसेंट घोटाला सामने नजर आ रहा है जब इस विषय में खबर चली तो जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव नगर पंचायत गरौठा में निरीक्षण करने पहुंचे तो नाउ उन्हें बाबू मिला ना ही अधिशासी अधिकारी ऐसे में उप जिलाधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया कि बाबू पर कार्रवाई की जाएगी अब देखना यह है कि कई बार इस बाबू की शिकायत की गई जांच की गई कई अधिकारियों ने पैसे ले देकर इस बाबू को निर्दोष साबित किया क्या योगी राज में उप जिलाधिकारी गरौठा रमेश बाबू जो = 25 साल से एक ही पद पर तैनात है इस पर कार्यवाही करते हैं की लीपापोती करके इसको छोड़ देंगे। मुबीन खान की रिपोर्ट

Edit Dherendra Raykwar

Jhansidarshan.in