झाँसी | मंडलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव झाँसी मंडल का कार्यभार ग्रहण के बाद अपने पहले भृमण पर बड़ागांव विकासखंड के ग्राम ढिमरपुरा पहुंची | इस दौरान उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत शौचालय निर्माण तथा उनकी उपयोगिता का सत्यापन कर चौपाल लगाई |
इस अवसर पर मंडलायुक्त ने गाँव में शौचालय निर्माण की अलख जगाने वाली बालिका कामिनी को सम्मानित किया | इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनाये गए शौचालयों का प्रयोग करके घर की इज्जत बचाने को कहा | उन्होंने लड़कियों की पढ़ाई पर भी जोर दिया | इस दौरान 10 लाभार्थियों को शौचालय निर्माण की द्वित्तीय किस्त की चैकों का वितरण किया गया |
रिपोर्ट-=आयुष साहू