झाँसी | बंसत पंचमी के अवसर पर आज साहू क्लब के तत्वाधान ने बंसतोत्सव का आयोजन किया गया | इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष राजेश साहू सहित समस्त सदस्यों ने पीले वस्त्रों को धारण करते हुए माँ सरस्वती का पूजन तथा उनकी प्रार्थना वंदना की | इस अवसर पर राखी साहू को बसंती क्वीन चुना गया तो वही नीतू साहू के सर बसंती ऋतू क्वीन का ताज सजा | गायन में रेखा, डांस में रेनू तथा बैस्ट परिधान में वर्षा अव्वल रहीं |
इस अवसर पर रजनी, अर्चना, रिंकी, सुनीता, संगीता, सीमा, गीता सहित समस्त क्लब के मेंबर उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन रजनी साहू तथा आभार अध्यक्ष राजेश साहू ने व्यक्त किया |
रिपोर्ट-=आयुष साहू