राठ/हमीरपुर – थाना जरिया क्षेत्र के इंडस वैली स्कूल के आगे अमगांव मोड़ के आगे अज्ञात वाहन ने उनमें जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोरेलाल उम्र 55 वर्ष ग्राम हाँसा कदौरा का निवासी है जो की अपनी पुत्री के विवाह के कार्ड बाँटने राठ अपने भाई नरेश केे साथ था। जो की गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज हेतु झाँसी रिफर किया गया है।
Edit Dherendra Raykwar