मोठ झांसी थाना मोंठ क्षेत्र के नंद खास रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे लाइन पर एक युवक की लाश मिली, जिसकी पहिचान थाना चिरगांव क्षेत्र के ग्राम करगंवा निवासी कौशल किशोर के रूप में की गई, जिसका प्रार्थना पत्र उसके भाई ने थाना मोंठ में देते हुए बताया कि बीते 2 दिनों पूर्व उसके भाई का विवाद पशुओं को बांधने को लेकर गांव के ही 2 लोगों से हो गया था, लेकिन बात को आपसी समझौता कर ठंडा कर दिया गया था, जिसको लेकर वह लोग टीस रखे हुए थे, बीती रात्रि 8:00 बजे मेरा भाई कौशल जब घर से खाना खाकर पशुओं के पास लेटने गया, तो करीब 9:00 बजे के आसपास उसके भाई को दोबारा पीटने के लिए गांव के दो लोग आ गए, और मारा-पीटा जिससे भाई जान बचाकर घर से भाग गया, जिसके पीछे यह लोग उसे मारने दौड़े जिसपर सभी लोगों ने पूरी रात उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला, सुबह नंद खास रेलवे स्टेशन के पास उसके भाई की लाश मिली, जिसमें परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके भाई की हत्या करके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है, फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बात कह रही है, फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में उलझ कर रह गई है,