जिला हमीरपुर ,के राठ में आने वाले .ग्राम सरसई ,मैं दो गुटों के बीच चली गोलिया. रात करीब 9:00 बजे ग्राम सरसई में आपसी लड़ाई में दो गुटों के बीच गोली चल गई जिसमें राठ के रहने वाले एक लड़के को पैर में गोली लगी. गोली लगने का कारण ग्राम में आपसी रंजिश.अपने दोस्त के यहां गए लड़के को गोली लग गई लड़ाई किस बात पर हुई और गोली किस बात पर चली अभी कारणों का पता नहीं चला है गोली लगने से घायल युवक को सी.एच.सी राठ में उपचार के लिए लाया गया मौके पर 100 डायल को फोन करके इसकी सूचना दी गई अस्पताल में पहुंचे 100 नंबर की गाड़ी में तैनात पुलिस कर्मियों ने घायल युवक से गोली लगने का कारण पूछा और कोतवाली में इसकी सूचना दी घायल युवक का नाम शुभम प्रजापति पुत्र श्री मैया दिन प्रजापति निवासी मोहल्ला फरसोलयाना तहसील राठ का रहने वाला बताया जा रहा ह शिवम ने बताया कि वह अपने दोस्त शशिकांत से मिलने के लिए ग्राम सरसई गया था 22. 1. 2018 को रात करीब 9:00 बजे जब है अपने दोस्त से मिलने ग्राम सरसई पहुंचा तो अचानक किसी बात को लेकर गोली चलने लगी जिससे शिवम को पैर में गोली लग गई आनन-फानन में शिवम को लेकर राठ के सी.एच.सी अस्पताल में लाया गया शिवम ने बताया गोली चलाने वाले तीन युवक थे लेकिन वह उनको पहचान नहीं पाया पुलिस इसकी जांच में लग गई है और जल्द ही गोली चलाने वाले लोगों का पर्दाफाश होगा और उन्हें दंड भी दिया जाएगा .
रिपोर्टर, नेहा वर्मा
Edit Dherendra Raykwar