मोंठ/झाँसी – थाना मोंठ क्षेत्र के ग्राम चेलरा मैं एक व्यक्ति को रोककर तीन लोगों ने बेवजह मारपीट कर दी घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ग्राम चेलरा निवासी दशरथ पाल पुत्र रमेश पाल गांव में से ही वापस अपने घर की ओर जा रहा था तभी रास्ते में रोककर गांव के देशराज पुत्र भदोले, दीपचंद पुत्र अच्छेलाल एवं पुष्पेंद्र पुत्र अच्छेलाल ने उसको रास्ते में रोककर गाली गलौज करने लगे। जब उसने गाली देने से मना किया तो उक्त तीनों लोगों ने मिलकर उसके साथ लात-घूंसों से मारपीट कर दी। जिसकी शिकायत आज उसने थाना मोंठ में की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीनों आरोपियों के विरूध्द दफा 323 ,504 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया।