मोंठ/झाँसी -थाना पूॅछ क्षेत्र के नेशनल हाईवे मार्ग पर बुलैरों ने ट्रैक्टर और ट्रैक्टर ने बाइक सवार में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुलब्सा पत्नी युसूफ खान उम्र 25 वर्ष व यूसुफ खान पुत्र लतीफ खान उम्र 26 बर्ष जिला जालौन से एक शादी समारोह से शामिल होकर वापस अपने घर मोंठ आ रहे थे। जैसे ही वह थाना पूॅछ क्षेत्र के नेशनल हाईवे मार्ग पर स्थित ढेरी की पुलिया के निकट पहुंचे तभी सामने से आ रहीं एक बुलैरों ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर असंतुलित होकर बाइक सवार दंपति में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा दोनों घायलों का इलाज किया गया।