मोंठ/झाँसी -थाना शाहजहांपुर क्षेत्र के ग्राम जेरा में शादी में दिए रुपए वापस मांगने पर दूर के रिश्तेदार ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट कर दी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है। कि ग्राम रायपुरा थाना खरेड़ जिला दतिया मध्य प्रदेश निवासी लव राजपूत पुत्र पंचम सिंह ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि रिश्तेदार को शादी में 20 हजार रुपये दिए थे। जो वह वापस लेने आए था। जिसकी तीन लोगों ने मिलकर उसकी गाली गलौच करते हुए लात-घूंसों से मारपीट कर दी। जिसमें ग्याप्रसाद व उनके पुत्रगण अनंतराम व शंकर ने मारपीट कर दी। जिसका थाना शाहजहांपुर में धारा 323, 504 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया।