मोंठ/झाँसी – निकाय चुनाव में व्यस्त आला अधिकारियों का खनन माफिया पूरा फायदा उठाना चाहते थे। तो हम आपको बता दें कि इस समय निकाय चुनाव का चौथे चरण का मतदान कल सुबह होनी थी। जिसमें सभी आलाधिकारी व्यस्त थे। खनन माफियाओं ने सोचा कि सभी आला अधिकारी मतदान कराने में व्यस्त हैं और खनन माफियाओं ने भारी मात्रा में खनन करके 41 ट्रकों को ओवरलोड ले जा रहे थे कि तभी थाना क्षेत्र के ढेरी की पुलिया के निकट एआरटीओ ने पुलिस के साथ मिलकर अवैध बालू से भरेे 41 ट्रकों को पकड़ लिया। एआरटीओ को देेेखकर ट्रक चालकों मेें हड़कम्प मच गया और बालू से भरे ट्रकों को छोड़कर ट्रक चालक मौके से फरार हो गये। एआरटीओ तो अपनी कार्रवाई करके चले गए। लेेेकिन खनिज अधिकारी ईद का चांद होते नजर आए। सूचना मिलने के कई घंटे बीत जाने के बावजूद भी खनन अधिकारी मौके पर नहीं पहुँचे थे। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक खनिज अधिकारी का इंतजार किया जा रहा था। निकाय चुनाव में व्यस्त पुलिस प्रशासन को देखकर बालू माफिया सक्रिय तो हुए पर एआरटीओ और पूॅछ थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने अपने पुलिस बल के साथ मिलकर खनन माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया।