झांसी l अभी वर्तमान समय में चुनाव चल रहे हैं और आम जनमानस अपने मत का प्रयोग निरंतर कर रहा है l लेकिन आज की चर्चा अमर उजाला में आज BSP के प्रत्याशी डम डम महाराज का एक विज्ञापन लगा है l उस विज्ञापन में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामतीर्थ सिंगल के भाई व्यापारी नेता स्वर्गीय श्री ईश्वर चंद्र सिंगल और उनकी पत्नी एवं भतीजे सिंगल अतीन सिंगल कैलाश रेसीडेंस निवासी की फोटो के साथ बृजेंद्र व्यास डमडम महाराज नजर आ रहे हैं | और यही सभी जगह चर्चा का विषय बना हुआ है l वही अतीन सिंघल ने फोन पर बताया कि वह बीजेपी के नेता हैं बृजेंद्र व्यास महाराज मेरे घर पर आए थे तो मैंने आए हुए अतिथि का स्वागत किया था और वैसे भी महापौर प्रत्याशी के रूप में कोई भी मेरे घर पर आता मैं ऐसे ही स्वागत करता l वही मेरी यह फोटो खींची गई और आज अखबार में प्रेषित की गई जिसके बारे में मुझे खुद नहीं मालूम मैं बीजेपी का समर्पित कार्यकर्ता हूं और बीजेपी महापौर प्रत्याशी रामतीर्थ सिंहल मेरे चाचाजी हैं l अब इस विज्ञापन के बारे में मुझे खुद नहीं मालूम l
वहीं दूसरी ओर बृजेंद्र व्यास जी को फोन लगाया गया तो वह अपनी सफाई में हां हूं करते रहे शायद कुछ खाने की वजह से सही ढंग से बात नहीं कर पाए और कहीं व्यस्त हो सकते हैं बाद में बात करेंगे कहकर फोन कट गया | फिलहाल झांसी की वर्तमान राजनीति में यह तस्वीर बहुजन समाज पार्टी ने छापकर क्या दर्शाना चाहती है यह भविष्य ही बताएगा l लेकिन बीजेपी में इस फोटो को लेकर आक्रोशित माहौल है |