मतदान के दिन बटने के लिए चिरगांव,मोंठ जा रही मध्यप्रदेश की एक ट्रक दारू पकडी – रि. उमाशंकर
झांसी। सीपरी बाजार थानाध्यक्ष और आवकारी विभाग के संयुक्त चेकिंग अभियान से अम्बावाय करारी के पास से पुलिस ने एक ट्रक मध्यप्रदेश की अवैध शराब का बरामद कर लिया है जिसकी कीमत लाखों की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि आज थाना सीपरी बाजार प्रभारी निरीक्षक गगन गौड और आबकारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार त्रिपाठी ने कल होने वाले निकाय चुनाव को देखते हुए आज अम्बावाय पर सघन चेकिंग की जिसमें मध्यप्रदेश के जिला धार पीथमपुर से चिरगांव, मोंठ में चुनाव के लिए जा रही एक ट्रक मध्यप्रदेश की अवैध शराब को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड लिया है। पुलिस ने ट्रक एम पी 04 जीए 1887 को जब्त कर लिया है। उसके साथ पुलिस ने माल ले जा रहे जीत नाम के युवक को पकड लिया है। दो युवक पुलिस को दे खकर भाग निकले जिनको पकडने के लिए पुलिस टीम काम कर रही है। पुलिस ने बताया है कि पकडे गए ट्रक में 831 शराब की पेटी है। जिनमें लाखों कीमत की शराब भरी है। पकडे गए युवको ने बताया है कि वह तीसरे चरण के कल होने वाले निकाय चुनाव के लिए मोंठ और चिरगांव क्षेत्र में शराब पहुचाने का कार्य कर रहे थे कि रास्ते में पकड लिए गए है। रि. उमाशंकर