• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अभी अभी ब्रेकिंग, गाय के बछड़े कटने पर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश,पुलिस बल मोके पर:रिपोर्ट-=आयुष साहू

गाय के बछड़े कटने पर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश,पुलिस बल मोके पर:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झांसी । कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर गाय के दो बछड़े कटने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। मोके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने स्थानीय लोगों को समाझाते हुए कार्यवाही का आस्वासन देते हुए उनके गुस्से को शांत किया ।
कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट अंदर साहू समाज मन्दिर के पास कुछ अराजक तत्वों द्वारा गाय के दो बछड़ों को काटकर फेंक दिया गया। आज सुबह सुबह अपने अपने घरों से बाहर निकले लोगों ने जब बछड़ों को इस हालात में देखा तो उनमें आक्रोश भड़क उठा । सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी अजय पाल एसएसपी जे के शुक्ला, जिला अधिकारीी करण सिंह चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट,एसपी सिटी,सीओ सिटी सहित पुलिस बल मोके पर पहुंच गया और स्थिति को संभालते हुए स्थानीय निवासियों के आक्रोश को शांत किया ।

  1. neeraj
Jhansidarshan.in