* जीत की ओर ! हर दिल अजीज, नरेंद्र झां का वादा है,आधी रात को भी पुकार होगी तो सेवा में हाजिर रहूंगा
झांसी l 2017 नगर निकाय चुनाव का अंतिम दिन-दौर चल रहा है l सभी प्रत्याशी भरपूर प्रयास लगभग बीस दिनों से कर रहे हैं और सभी की कोशिश है कि वह अपनी कोशिशों में सफलता पाएं l लेकिन देखते हैं 3 दिन बाद जनता ने किसे राजा और किसे रंक बनाया l ओर इसी क्रम में आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ने वाले ”नरेंद्र झां” एकमात्र ऐसे प्रत्याशी हैं जो अपने समर्थको के साथ हर जगह नजर आते हैं l नरेंद्र के साथ जो टीम लगी हुई है वह कोई साधारण टीम नहीं है उसमें सभी दलों के पदाधिकारी कार्यकर्ता सम्मिलित रुप से नरेंद्र के सहयोग में खड़े हुए हैं l झांसी महानगर में चुनाव तो कइयों बार हुए हैं लेकिन इतनी विश्वसनीयता, कर्मठता, इतना अपनापन नरेंद्र के चुनाव में देखने को मिला है,कि उनके समर्थक बड़े ही सहज, बड़े ही सम्मान और विश्वास की पराकाष्ठा को कायम रखते हुए निरंतर कार्य कर रहे हैं l
नरेंद्र झां के समर्थकों ने बता दिया है कि भले ही समय कम मिला लेकिन मनोबल सबसे अधिक हमारे प्रत्याशी का ही हमेशा से शिखर पर रहा है l और उनके सहयोगियों का आत्मविश्वास देखकर यकीनन नरेंद्र झां भारी बहुमत से झांसी महापौर प्रत्याशी के रूप में जीत रहे हैं l क्योंकि उनके समर्थक जितने भी उनके साथ कार्य कर रहे हैं अन्य दलों की तुलना में नरेंद्र के समर्थक हर स्थिति में मजबूत नजर आ रहे हैं और वह तन मन धन से नरेंद्र झां का भरपूर सहयोग कर रहे हैं l ऐसा पहली बार देखा गया है कि व्यक्ति अपने व्यवहार के सहयोग से अभूतपूर्व जीत की ओर बढ़ रहा है l और आम आदमी पार्टी का यूपी में खाता भी झाँसी से ही खुलेगा l कहीं ना कहीं यह नरेंद्र झां की जीत नहीं यह आम आदमी की जीत होगी l क्योंकि बाकी सभी प्रत्याशी के लिए चुनाव लड़ना एक आम बात है l लेकिन नरेंद्र झा के लिए यह चुनाव अपने समर्थको,आम आदमी की प्रतिष्ठा और सही काम हो उसी के लिए मैदान में खड़े हैं नरेंद्र झा l उनके समर्थक बताते हैं कि हमें कभी भी नरेंद्र झा की जरूरत पड़ी तो नरेंद्र झां ने हमारा हमेशा साथ निभाया ओर नरेंद्र झा के चुनाव जीतते ही झांसी में विकास की गंगा बहेगी l नरेंद्र झा के समर्थकों का कहना है की आधी रात को भी पुकार होगी तो नरेंद्र झा सेवा में हाजिर रहेंगे l
neeraj sahu